up free ration vitran 2022|up me free ration kab tak milega|Free राशन के लिए ऑनलाइन सुविधा मुफ्त राशन वितरण प्रणाली उत्तर प्रदेश
वैश्विक महामारी के चलते देश की स्थिति बिगड़ रही है जहां एक और आर्थिक रूप से स्थिति बिगड़ रही है वहीं मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है यह एक चिंताजनक विषय बन गया है सरकार द्वारा बार–बार लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह सावधानी बरतें और घरों पर रहे इसके लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं भारत के कई राज्यों में Lockdown लगाए गए हैं सरकार द्वारा फिर भी लोगों को स्वास्थ्य व खाद्य संबंधी सुविधाएं घर पर ही प्रदान की जा रही है|
यदि किसी को किसी आपातकालीन स्थिति में घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है उन ऐसे में E-pass सुविधा के निर्देश जारी किए गए हैं सरकार द्वारा अथक से अथक प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन यह तभी संभव है यदि आम जनता भी इसमें भागीदारी सुनिश्चित करें और सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार ही कार्य करें महामारी के इस दौर में केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Free राशन की सुविधा उत्तर प्रदेश वासियों के लिए प्रदान की जा रही है|
यूपी फ्री राशन कार्ड योजना
यूपी सरकार द्वारा राज्यों में लगे Lockdown के चलते किसी भी प्रदेशवासी को राशन से संबंधित कोई भी समस्या ना हो इसके लिए up सरकार द्वारा जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को आदेश जारी किए गए हैं कि 21 मई के बाद से वितरित होने वाला राशन राशन कार्ड धारको को मुक्त में प्रदान किया जाए , यह राशन अंत्योदय , सस्ता राशन जिस भी श्रेणी से धारक है उनको राशन कार्ड में पंजीकृत सदस्यों के अनुसार 5 किलो प्रति यूनिट राशन मई और जून 2 महीने का मुफ्त में दिया जाएगा, UP सरकार द्वारा महामारी के चलते यह फ्री राशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत शुरू की गई है|
up Free Ration Card Highlights
योजना का नाम | फ्री राशन कार्ड |
लाभार्थी | देश के गरीब लोग |
राज्य | सभी राज्य |
विभाग | खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग |
अब तक दिया जाएगा राशन | अप्रैल ,मई, जून (तीन महीने तक ) |
up free ration vitran 2022 उद्देश्य
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश भर में मई और जून में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (चावल/गेहूं) मुफ्त में दिया जाना है. इस योजना के तहत सूबे में साढ़े तीन करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों पर साढ़े 14 करोड़ लोगों को प्रदेश सरकार मई और जून में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (चावल/गेहूं) मुफ्त में देगी|मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि राशन वितरण के इस कार्य में कोई कमी ना रहे. अपनी इस मंशा से उन्होंने अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है. ऐसे में अब खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी सूबे में साढ़े चौदह करोड़ लोगों को राशन मुहैया कराने की व्यवस्था करने में जुट गए हैं|
खाद्य सामग्री का वितरण
- मुफ्त राशन वितरण प्रणाली उत्तर प्रदेश खाद्य का वितरण राशन कार्ड मैं पंजीकृत सदस्यों के आधार पर ही किया जाएगा
- राशन का मुफ्त में वितरण केवल 2 महीनों मई और जून के लिए ही खाद्य विभाग जारी निर्देश के अनुसार है
- राशन प्रति यूनिट 5 किलो वितरित किया जाएगा जिसमें 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति को मिलेगा
- मई और जून माह में उपभोक्ता दुकानों पर गेहूं और चावल काही वितरण होगा चना या अन्य कोई भी खाद्य सामग्री मुफ्त वितरण के लिए उपलब्ध नहीं होगी
uttar pradesh Free राशन के लिए ऑनलाइन सुविधा
Corona महामारी की स्थिति में अभी घरों से बाहर निकलना चिंताजनक विषय है इसीलिए सरकार द्वारा यह सुविधा ऑनलाइन भी शुरू की गई है जिसमें राशन कार्ड उपभोक्ता अपने राशन के वितरण की संपूर्ण जानकारी घर बैठकर अपने मोबाइल फोन के माध्यम से देख सकता है
- राशन से संबंधित कोई भी जानकारी राशन कार्ड धारक department of Food and Public Distribution Government of India Government of India द्वारा जारी” मेरा राशन “ Mera Ration “application को downlode करके ले सकता है
- यह ऑनलाइन योजना Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution Government of India “one Nation one ration card” के तहत शुरू की गई है
- जैसे ही उपभोक्ता इस application को अपने मोबाइल फोन पर play store से डाउनलोड करते हैं उसके बाद आप अपने राशन संबंधी जानकारी इससे प्राप्त सकते हैं
- Application ओपन होने के बाद आप होम पेज पर आते हैं इसमें आप View ration card details क्लिक करके अपने संपूर्ण परिवार के सदस्यों की जानकारी देख सकते हैं
- आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालना आवश्यक होगा ,आप चेक कर सकते हैं कि क्या परिवार में सभी राशन कार्ड धारकों का आधार कार्ड नंबर लिंक है या नहीं
- check balance commodity पर जाकर आप अपने राशन संबंधी जानकारी ले सकते हैं कि आपने किस महीने का राशन ले लिया है और कितना राशन आपका बचता है आप देख सकते हैं कि आने वाले महीने में आपको कौन-कौन सी खाद्य सामग्री मिलेगी और कितने कितने मूल्य पर मिलेगी|