यूपी E-pass 2022|उत्तर प्रदेश E-pass के लिए आवेदन प्रक्रिया|लॉकडाउन e-pass सेवा UP|Check/ track E-pass
Covid महामारी के इस दौर में देश की स्थिति दिन भर दिन बिगड़ती जा रही है जिसमें मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है इन सभी दुखद स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा प्रत्येक राज्यों में लॉकडाउन प्रक्रिया राज्य नीति के अनुसार लगाए जा रहे हैं हालांकि सरकार द्वारा वैक्सीनेशन की सुविधा खाद्य सामग्री की सुविधाएं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रत्येक शहर ,गांव में प्रदान की जा रही है लेकिन फिर भी स्थिति बिगड़ती जा रही है इन्हीं सभी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए या जिन सरकारी विभाग के कर्मचारियों को कार्यालयों जाना पड़ रहा है या अन्य कोई स्वास्थ्य संबंधी सुविधा के लिए अस्पताल जाना पड़ रहा है|
इन सभी आपत्तिजनक स्थिति के लिए सरकार द्वारा ईपास की सेवा लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है इसी ईपास सेवा के तहत व्यक्ति अपना कारण बताकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा कर सकते हैं, E-PASS की सुविधा भारत के उन सभी प्रत्येक राज्यों में गृह मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है जहां पर लॉक डाउन हो गया है इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी lockdown E-pass सेवा शुरू की गई है|