डिजिटल हस्ताक्षरित भू–नक्शा
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए ऑनलाइन वेबसाइट को शुरू किया है। जिसका नाम छत्तीसगढ़ भुइयां है। अब छत्तीसगढ़ के नागरिक अपनी भूमि का पूरा विवरण जैसे B 1 खसरा, भू नक्शा, P11 खतौनी अन्य भुइया वेबसाइट पर बहुत ही आसानी से देख सकते है। जमीनों का पूरा विवरण ऑनलाइन देखने के साथ साथ राज्य के नागरिक इसे डाउनलोड भी करा सकते है। छत्तीसगढ़ भुइया राज्य का भू अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भुइयां (bhuiyan.cg.nic.in) नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसकी सहायता से आप आसानी से घर बैठे भूमि के रिकार्ड जैसे:- जमाबंदी नक़ल, भूलेख नक्शा, खसरा खतौनी, पी-II खतौनी नकल आदि सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। आप इस पोर्टल की सहायता से डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।