आज की हमारी पोस्ट में हम यूपी (उत्तर प्रदेश) की यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2022 के बारे में चर्चा करेंगे। इस Up excise Department lottery 2022-23 में आप कैसे आवेदन कर सकते हैं इस बारे में Full Details आपको हमारी पोस्ट Up abkari vibhag lottery में मिलेगी। Up abkari vibhag lottery 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)। Up abkari vibhag lottery online Application Process की जानकारी दी जाएगी|उत्तर प्रदेश में अब दारु ठेकों का आवंटन/नवीनीकरण ऑनलाइन लॉटरी (UP abkari Lottery 2022) के माध्यम से होगा । ये लॉटरी उत्तर प्रदेश का आबकारी विभाग यानि Up excise Department करेगा |
पिछले साल से ही शासन ने नई आबकारी नीति के तहत आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के साथ ही हैसियत प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता कर दी है। जिसके पास रजिस्टर हैसियत प्रमाण-पत्र होगा, वही देशी, अंग्रे़जी, बीयर व मॉडल शॉप के लिए आवेदन कर सकेगा। उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें (UP Beer & Wine Shops) ई-लॉटरी से आवंटित होंगी। आधार और पैन नंबर भी अनिवार्य होगा। नई नीति से छोटे कारोबारी भी इस धंधे में अपने हाथ आजमा सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर शराब के सभी ठेकों का आवंटन लॉटरी के साथ करने, और UP Abkari Vibhag Lottery 2020-21 Form Online करने की प्रक्रिया शुरू की है।