महाराष्ट्र महिला और विकास विभाग की सहायता से चल रही बाल संगोपन योजना लेकर आई है|Bal Sangopan Yojana 2008 मैं चलाई गई थी| इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार शिक्षा हेतु छात्राओं को प्रदान करेगी| इस योजना के तहत 1000 परिवारों को लाभ दिया जाएगा प्रत्येक लाभार्थी बच्चे को इस योजना के तहत 425 का मासिक मिलेगा|आवेदक जो बाल संगोपन योजना आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं|ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऐसे बच्चों को सहायता प्रदान की जाएगी जिनके माता-पिता कि किसी कारण बस अपने बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हैं उनके माता-पिता बीमारी मृत्यु जैसे किसी अन्य संकट से ग्रस्त हैं| उन्हें महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना सहायता प्रदान की जाएगी|पारिवारिक माहौल में 0 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के अनाथ, बेघर और अन्य कमजोर बच्चों की देखभाल के लिए एक चाइल्डकैअर योजना लागू की गई है।