भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर की खपत सालाना बढ़ रही है घरेलू जरूरतों ,कारखानों ,उद्योगों आदि में व्यापार के दौर में मांग बढ़ती जा रही है वर्तमान समय में 3 भारतीय एलपीजी गैस एजेंसीया गैस cylinder का वितरण घर-घर तक कर रही है जिसमें Indane ,HP ,Bharat Gas शामिल है इन तीन कंपनियों द्वारा पूरे भारतवर्ष में उपभोक्ता बनाए हुए हैं इसी बीच एक नई Go gas LPG कंपनी LPG cylinder का डिस्ट्रीब्यूशन भी वर्तमान समय में काफी बड़े पैमाने पर कर रही है|
दोस्तों यदि कोई भी व्यक्ति अपना किसी भी तरह का व्यापार शुरू करना चाहता है तो उसके लिए Go Gas agency की डीलरशिप लेना लाभदायक रहेगा इस डीलरशिप में Go Gas agency द्वारा LPG सिलेंडर की डीलरशिप या फ्रेंचाइजी दी जाएगी जिससे व्यक्ति पूरे भारत में किसी भी राज्य किसी भी गांव मैं ले सकता है फ्रेंचाइजी या डीलरशिप के लिए व्यापारी को कुछ इन्वेस्टमेंट्स करनी होगी और डीलरशिप के लिए आवेदन करना होगा कंपनी द्वारा आपको डीलरशिप से संबंधित संपूर्ण जानकारी साझा कर दी जाएगी|