उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 Date|उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 परिणाम|उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 कब होंगे|Uttarakhand Assembly election 2022
Uttarakhand Assembly Election 2022 Date Schedule चुनाव आयोग ने आज उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है| देवभूमि उत्तराखंड में भी चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है|उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। यहां एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए 21 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है। 29 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 14 फरवरी को पूरे प्रदेश में वोट डाले जाएंगे। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में राजनीतिक रैलियों, धरनों और प्रदर्शनों पर 16 जनवरी तक रोक लगा दी गई हैं|उत्तराखंड में फिलहाल भाजपा की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं. मुख्य विपक्षी दल के तौर पर कांग्रेस है, जो भाजपा से पहले सत्ता में रह चुकी है. कुल 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोकी है. उत्तराखंड चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान, आचार संहिता लागू करने के नियम और कोविड के तहत रैलियों आदि को लेकर उठाए जाने वाले खास कदमों पर आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नज़र गहमागहमी का माहौल है|