राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल|ओलंपिक खेल राजस्थान 2021|Rajasthan gramin olympic khel registration online form
खेलों की दुनिया में देश के सभी युवाओं का मनोबल बढ़ाना और उनको खेलने के लिए प्रेरित करना सरकार और परिजन दोनों की अहम भूमिका है ओलंपिक ,एशियन गेम्स, नेशनल गेम्स राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरीय खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन उनकी मेहनत ,प्रशिक्षण के आधार पर किया जाता है जिसमें प्रत्येक वर्ष देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए आते हैं और देश के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण ,कांस्य और रजत पदक लेकर देश का नाम रोशन करते हैं, ऐसे ही देश के खिलाड़ियों को अनेक सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार और खेल मंत्रालय अहम भूमिका निभा रहा है|
जहां प्रत्येक वर्ष देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आने का मौका मिलता है वर्तमान में खेलों की दुनिया में बहुत ही तेजी से बदला हुआ है जिसमें अब लोग खेलों को अत्यधिक महत्व देने लगे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के लिए भारत सरकार और देश के विभिन्न राज्यों नई नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं ऐसे ही आज हम बातकरेंगे राजस्थान की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना का शुभारंभ राजस्थान राज्य के खिलाड़ियों के लिए किया गया है|
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना क्या है
राजस्थान के प्यारे युवाओं आप लोगों के लिए राजस्थान सरकार की यह सराहनीय योजना बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी क्योंकि यह योजना राजस्थान के उन सभी ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे आने का मौका देगी इससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के उन बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें राज्य स्तर, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका देगी|
सरकार की यह पहल समाज में एक नई उम्मीद लेकर आई है जिसमें खिलाड़ियों को उनके खेलने के लिए कई प्रकार के खेल शामिल किए जाएंगे और ग्रामीण स्तर से ही खेलों की प्रतिस्पर्धा की भावना उजागर की जाएगी और इसी ग्रामीण स्तर से अच्छे खिलाड़ी चुनकर राज्य स्तर पर चयनित किए जाएंगे जिन भी राजस्थान युवा खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना है वह इस योजना में अवश्य पंजीकरण करें,योजना के अंतर्गत खेलों का आयोजन चार स्तर पर किया जाएगा, खिलाड़ी प्रतिभागी खेल प्रतिस्पर्धा की तिथियों का विशेष ध्यान रखें|
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल मोबाइल ऐप की मुख्य विशेषताएं
अद्यतन | 6 सितंबर 2021 |
आकार | 11 एमबी |
इंस्टॉल | 100000+ |
वर्तमान संस्करण | 1.0 |
आवश्यक Android संस्करण | 5.1 और ऊपर |
के द्वारा दिया गया | डीओआईटी एंड सी, जीओआर |
डेवलपर | [email protected] डीओआईटी एंड सी बिल्डिंग, योजना भवन परिसर, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर-302005 |
श्रेणी | खेल |
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का उद्देश्य
- अंतरराष्ट्रीय खेलों को देखते हुए ग्रामीण स्तर से ही नए युवा खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रशिक्षित करना एक अहम उद्देश्य है
- प्रत्येक गांव तक खेल को पहुंचाना और युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करना
- ग्रामीण स्तर के युवा खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देना ,उन युवाओं को महत्व देना जो खेल प्रतिस्पर्धा से वंचित रहते हैं
- प्रतिभाशाली खिलाड़ी की प्रतिभा को पहचान कर उसे आगे बढ़ने का अवसर देना ताकि वह अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने खेल का प्रदर्शन कर सकें
- राजस्थान युवा खिलाड़ी शारीरिक मानसिक और भावनात्मक तौर पर मजबूत बने और राज्य का नाम रोशन करें
- ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक आयु वर्ग के खिलाड़ी को खेलने का अवसर प्रदान करना वह युवा हो महिला हो या पुरुष सभी भाग ले सकते हैं
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में शामिल किए गए खेलों की सूची
ग्रामीण ओलंपिक खेलों में राजस्थान क्रीडा परिषद के अंतर्गत RGOK में उन्नी खेलों को शामिल किया गया है इसमें 28 खेलों को शामिल किया गया है जिन्हें ग्रामीण स्तर पर आसानी से खेला जा सकता है ग्रामीण स्तर पर उन खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है
- कबड्डी
- वॉलीबॉल
- टेनिस बॉल
- क्रिकेट
- खो-खो
- हॉकी
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए मुख्य तिथियां
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए आवेदन की पंजीकरण आवेदन की तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है
- राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल मैं जारी सूची के अनुसार ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं नवंबर माह 2021 में 2 दिन के लिए आयोजित की जाएगी
- राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं पंचायत स्तर पर ही नवंबर माह 2021 मैं 4 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी
- राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं दिसंबर माह 2021 में 2 दिनों के लिए प्रस्तावित की जाएगी
- राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं भी दिसंबर माह 2021 में ही 4 दिनों के लिए राज्यों के अंदर ही आयोजित की जाएगी|
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2021 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद फॉर्म में पूछेगी जानकारी ध्यानपूर्वक से भरिए|
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
इस प्रकार आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए पंजीकरण प्रक्रिया
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में पंजीकरण की प्रक्रिया को बहुत ही सरल बनाया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र का प्रत्येक युवा खिलाड़ी इसमें पंजीकरण कर सके इसके लिए राजस्थान क्रीड़ा परिषद की ओर से एक application बनाई गई है जिसे आसानी से डाउनलोड करके आप पंजीकरण कर सकते हैं
चरण 1 –सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Play Store से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल application को download कर ले
चरण 2– application ओपन करते ही आप अपना मोबाइल नंबर डालें ,इसके बाद आपके डाले गए नंबर पर OTP आएगा इस OTP को आपको वेरीफाई कर देना है
चरण 3 –अब आपके सामने sports registration form ओपन हो जाएगा इसमें पूछी गई जानकारी के अनुसार आपको इसे फिल करना है
Aadhar number> name >father’s name> date of birth> mobile number >qualification>category gender> choose Sports> district >block >Gram Panchayat> revenue village >address >email id >registered
चरण 4- रजिस्टर्ड करते आपके पास आपकी registered ID स्क्रीन पर आ जाएगी और registered मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगा जिसमें पंजीकरण की पूरी जानकारी बताई जाएगी