निष्ठा विद्युत मित्र योजना|ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

निष्ठा विद्युत मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन | निष्ठा विद्युत मित्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म|Nishtha Vidyut Mitra Yojana|Nishtha Vidyut Mitra Madhya Pradeshमध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र के विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के Nishtha Vidyut Mitra Yojana को निकाला गया है। इस योजना को कंपनी कार्यक्षेत्र के नर्मदापुरम, भोपाल, एवं चंबल संभाग, ग्वालियर के सभी 16 क्षेत्रों की सभी ग्राम पंचायतों में शुरू कर दी गई है। निष्ठा विद्युत मित्र योजना के तहत मध्य प्रदेश के ग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं निष्ठा विद्युत मित्र सहायक के रूप में काम करेगी। 

इससे मध्य प्रदेश की महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें आय का नया  स्रोत मिलेगा। तो आज हम आपको अपने इस लेख के मदद से इस निष्ठा विद्युत् मित्र योजना से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। जैसे Nishtha Vidyut Mitra Yojana की आवेदन प्रक्रिया क्या है, योजना के लाभ,उनकी पात्रता क्या है ,इस योजना के कौन कौन से दस्तावेज है आदि।

Nishtha Vidyut Mitra Yojana

निष्ठा विद्युत मित्र योजना के अंतर्गत नागरिकों को नए कनेक्शन प्रदान कराये जायेगे और बिजली को अवैध तरीके से प्रयोग करने पर रोक लगायी जायेगे। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को बिल भुगतान करने के लिए प्रेरित करने या यूपीआई ऐप के तहत से, खराब मीटर जैसी नागरिकों की विभिन्न शिकायतों का निवारण करने के साथ साथ ऑनलाइन प्रक्रियाओं के तहत नए कनेक्शन की सहायता दी जाएगी। Nishtha Vidyut Mitra Yojana का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। 

इस निष्ठा विद्युत्  मित्र योजना के अंतर्गत यह कंपनी बिजली के अवैध और बिजली चोरी के अवैध इस्तेमाल के बारे में जानकारी देने में भी सहायता करेंगे। इस योजना में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन अथवा UPAY App के तहत से बिल भुगतान के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

Nishtha Vidyut Mitra Yojana 2024 – Overview
Name of SchemeNishtha Vidyut Mitra Yojana (NVMY)
in Languageनिष्ठा विद्युत मित्र योजना
Launched byMadhya Pradesh, Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Compan (MPMKVVCL )
BeneficiariesWomen’s group
Major BenefitResolves complaints of faulty borrowers, redressal of closed / bad meter complaints of consumers, new connections
Scheme Objectivewomen’s empowerment
Scheme underState Government
Name of StateMadhya Pradesh
Post CategoryScheme/ Yojana/ Yojna
Official Websiteportal.mpcz.in

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि

  • अर्द्धवार्षिक गणना के अनुसार पिछले साल की तुलना में स्व-सहायता समूह द्वारा ज्यादा वसूली गई राशि पर 15 % प्रोत्साहन राशि।
  • नवीन सिंगल फेज कनेक्शन शुरू करने पर 50 रुपये प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • 3 फेज सिंचाई पंप कनेक्शन आरम्भ करने पर 200 रुपये प्रति कनेक्शन धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • यदि थ्री फेस कनेक्शन शुरू करने पर 100 रुपये प्रति कनेक्शन धनराशि (सिंचाई पंप को छोड़कर) प्रदान की जाएगी।
  • बिल की राशि लेने पर बिजली चोरी की जानकारी देने पर प्रकरण सही पाए जाने पर 10 %प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। दी जाएगी।

Nishtha Vidyut Mitra के लाभ

  • इस योजना में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन बिल भुगतान करने को प्रेरित किया जायेगा।
  • Nishtha Vidyut Mitra के अंतर्गत महिलाओं को भी लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • निष्ठा विद्युत् मित्र के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्व-सहायता समूह निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में सहायता देंगे
  • इस योजना के अंतगर्त बिजली कंपनी के राजस्व में बढ़ोतरी होगी और विद्युत के अवैध प्रयोग की रोकथाम के साथ-साथ नए कनेक्शन भी प्रदान किये जा सकेंगे। 
  • राज्य को महिलाओ की इस योजना के तहत आय में बढ़ोतरी होगी।
  • राज्य के जो भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत UPAY App ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते है।
  • निष्ठा विद्युत् मित्र के अंतर्गत बिजली चोरी पकड़ने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।
  • कंपनी कार्यक्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों की महिलाओं को निर्धारित योग्यता अनुसार निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में चयन कर प्रशिक्षित किया जायेगा |

निष्ठा विद्युत मित्र योजना 2024 के पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा-

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ महिलाओं को दिया जायेगा।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर

निष्ठा विद्युत मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

निष्ठा विद्युत मित्र योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। इसके बाद ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना
  • इसके बाद आपके सामने UPAY App खुल जाएगा इसके बाद आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस पेज पर मांगी गयी सारी जानकारी को दर्ज करना होगा। सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आप यहाँ से ऑनलाइन बिल जमा करवा सकते है।

एमपी ई उपार्जन पोर्टल

Conclusion:

दोस्तों हम अपने आर्टिकल के माध्यम से कोशिश करते हैं, कि आपको हर विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करें उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा के निष्ठा विद्युत मित्र योजना में आवेदन की प्रक्रिया क्या है। अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment