हमारी वेबसाइट के माध्यम से योजनाओं संबंधित संपूर्ण जानकारी पढ़ने वाले सभी लोगों के लिए आज भी हम एक ऐसी योजना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी 2020 कोरोना महामारी के इस दौर में देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है जिसमें बाजार की संपूर्ण व्यवस्था उथल-पुथल हो गई है निवेश बाजार की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है और ऐसी स्थिति को देखते हुए शेयर, डिवेंचर, बॉन्ड, म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना प्रत्येक आम व्यक्ति के लिए काफी रिस्की है|
इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी ही योजना लेकर आए हैं जिसमें आप रिस्क फ्री होकर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं हम आपको योजना की जानकारी देंगे|किसान विकास पत्र एक प्रकार की निवेश योजना है किसान विकास योजना में निवेश करके आप अपने पैसे को कुछ ही सालों में दुगना कर सकते हैं इसमें लगभग इसमें 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने में पैसा दुगना किया जाता है यह योजना 100% इस योजना के तहत निवेश की संपूर्ण गारंटी गवर्मेंट ऑफ इंडिया द्वारा ली जाती है इसमें निवेश करने से किसी भी प्रकार का रिस्क निवेश करता को नहीं रहता सरकार द्वारा किसानों के निवेश के लिए यह योजना चलाई जा रही है|
किसान विकास पत्र योजना
इस योजना किसान विकास पत्र योजना में ढाई साल का लॉक इन पीरियड भी होता है जिसमें निवेश करता द्वारा ढाई साल की अवधि पूरी होने पर यदि उसे पैसों की आवश्यकता है तो वह पैसों को ढाई साल पूर्ण होने पर निकाल भी सकता है यह योजना एक आम निवेश करता के लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकि एक आम किसान या आम नागरिक शेयर मार्केट में पैसा लगाने से डरता है और शेयर मार्केट में INVEST करने से पहले आपको उसके बारे में बहुत अधिक जानकारी होना आवश्यक है और तभी आप अपने रिस्क पर शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं लेकिन यह योजना उन सभी आम निवेशकर्ताओं के लिए बहुत लाभदायक है जो छोटे तौर पर भी निवेश करना चाहते हैं यह सरकार की बहुत ही सराहनीय योजना देश के नागरिकों के लिए है|
Kisan Vikas Patra Yojana 2022
योजना का नाम | किसान विकास पत्र योजना |
किस ने लांच की | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | देशवासियों के प्रति बचत की भावना को प्रोत्साहित करना। |
निवेश की अवधि | 124 महीने |
न्यूनतम निवेश | ₹1000 |
अधिकतम निवेश | कोई सीमा नहीं |
ब्याज दर | 6.9% |
किसान विकास पत्र योजना का उद्देश्य”Post office KVP scheme
पोस्ट ऑफिस योजनाओं में बहुत सी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसमें कन्याओं, वरिष्ठनागरिकों के लिए,बचत और निवेश योजनाएं चलाई जा रही है यह भारत सरकार की सराहनीय मुहिम है सरकार की इन्हीं पोस्ट ऑफिस योजनाओं में से ही किसान पत्र योजना है जिसमें 6.9 % ब्याज दर है इसमें आपके निवेश पूंजी को 124 दिनों 10 साल 4 महीनों में दोगुना किया जाएगा! इसमें 1000 रुपए और एकाधिक (MULTIPLES) के लिए ₹100 से निवेश शुरू किया जाता है अधिकतर कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई|
Kisan Vikas Patra Yojana Important information :-
संयुक्त खाता (3 वयस्कों तक)/नाबालिग की ओर से या असत्य मन के व्यक्ति की ओर से एक अभिभावक/उनके नाम पर 10 साल से ऊपर का नाबालिग।/पोस्ट ऑफिस योजना किसान विकास पत्र के तहत निवेश करता के खाते को कुछ निम्न आधार पर उसके खाते का स्थानांतरण भी किया जाता है
खाताधारक की मृत्यु पर नामित /खाताधारक की संयुक्त धारक (ओं) की मृत्यु पर/ न्यायालय द्वारा आदेश देने पर।
किसान विकास पत्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी स्वीकृति पत्र
- Account opening form
- KYC form
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड ( investment up to 50000)
- Passport size Photo,
- Passport / driving license /voter id card
- Job card ( issued by MNREGA signed by the State Government officer)
PM wani scheme 2020″Application Form
किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के लिए आवेदन
योजना में निवेश के लिए सबसे पहले आपको अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा किसान विकास पत्र योजना की अधिक जानकारी आप वहां पर कार्यरत अधिकारी से भी जान सकते हैं किसान विकास योजना के लिए आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया ऑफलाइन ही है इसमें किसी भी तरह की ऑनलाइन प्रक्रिया अभी तक सरकार द्वारा नहीं चलाई गई है इसे आप पोस्ट ऑफिस जाकर ही डाकखाना अधिकारी के पास संपूर्ण प्रपत्र जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं|
किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाना होगा।
- अब आपको वहां से किसान विकास पत्र योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- अब आपको यह आवेदन फॉर्म उसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।
- इस प्रकार आप किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
Kisan Vikas Patra Yojana 2022 को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको उस बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाना होगा जहां से आप ने किसान विकास पत्र योजना ली है।
- अब आपको वह से ट्रांसफर फॉर्म बी लेना होगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म से अटैच करना होगा। जो कि पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ओरिजिनल केवीपी सर्टिफिकेट, तथा एप्लीकेशन है।
- इसके पश्चात आपको यह फॉर्म उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।
- इस प्रकार आप Kisan Vikas Patra Yojana 2022 को ट्रांसफर कर पाएंगे।
संबंधित सवाल
प्रश्न.क्या डाकघर एक डुप्लीकेट किसान विकास पत्र जारी कर सकता है?
उत्तर: हानि, कटे–फटे, कटे हुए या केवीपी प्रमाणपत्र चोरी होने की स्थिति में, खरीदार एक डुप्लीकेट किसान विकास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसा करने के लिए, निवेशक को मूल प्रमाण पत्र जारी करने के समय उसे / उसे प्रदान की गई पहचान पर्ची प्रदान करनी होगी।
प्रश्न. क्या किसान विकास पत्र को उस ही डाकघर में भुनाया (कैश कराना) जा सकता है जिसने उसे जारी किया है ?
उत्तर: किसान विकास पत्र जारी करने वाले डाकघर में आसानी से भुनाए जा सकते हैं। आपातकाल के मामले में, खरीदार इसे अन्य डाकघरों के माध्यम से भी संलग्न कर सकता है। हालांकि, खरीदार को किसान विकास पत्र भुनाते समय प्रमाण पत्र के साथ पहचान पर्ची भी आवश्यक होती है।
प्रश्न.क्या सहकारी बैंकों / सहकारी समितियों को किसान विकास पत्र में निवेश करने की अनुमति है?
उत्तर: किसान विकास पत्र के नियम 6 के अनुसार, सहकारी बैंकों और सहकारी समितियों को इस योजना में निवेश करने की अनुमति नहीं है।
प्रश्न.क्या किसान विकास पत्र अनिवासी भारतीयों द्वारा खरीदा जा सकता है?
उत्तर: NRI किसान विकास प्रमाण पत्र खरीदने के लिए योग्य नहीं हैं।
प्रश्न.KVP को कैसे ट्रांसफर करें?
उत्तर: KVP को एक डाकघर से दूसरे या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर किया जा सकता है। एक डाकघर से दूसरे में ट्रांसफर के मामले में, डाक महानिदेशक को दस्तावेज़ों का एक सेट प्रस्तुत करना होगा। दूसरी ओर, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के ट्रांसफर के मामले में , उसी आवेदन का उल्लेख करने के लिए एक आवेदन किया जाना चाहिए।