Go Gas dealership 2022″एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप ऑनलाइन पंजीकरण

भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर की खपत सालाना बढ़ रही है घरेलू जरूरतों ,कारखानों ,उद्योगों आदि में व्यापार के दौर में मांग बढ़ती जा रही है वर्तमान समय में 3 भारतीय एलपीजी गैस एजेंसीया गैस cylinder का वितरण घर-घर तक कर रही है जिसमें Indane ,HP ,Bharat Gas शामिल है इन तीन कंपनियों द्वारा पूरे भारतवर्ष में उपभोक्ता बनाए हुए हैं इसी बीच एक नई Go gas LPG कंपनी LPG cylinder का डिस्ट्रीब्यूशन भी वर्तमान समय में काफी बड़े पैमाने पर कर रही है|

दोस्तों यदि कोई भी व्यक्ति अपना किसी भी तरह का व्यापार शुरू करना चाहता है तो उसके लिए Go Gas agency की डीलरशिप लेना लाभदायक रहेगा इस डीलरशिप में Go Gas agency द्वारा LPG सिलेंडर की डीलरशिप या फ्रेंचाइजी दी जाएगी जिससे व्यक्ति पूरे भारत में किसी भी राज्य किसी भी गांव मैं ले सकता है फ्रेंचाइजी या डीलरशिप के लिए व्यापारी को कुछ इन्वेस्टमेंट्स करनी होगी और डीलरशिप के लिए आवेदन करना होगा कंपनी द्वारा आपको डीलरशिप से संबंधित संपूर्ण जानकारी साझा कर दी जाएगी|

Go Gas Brand क्या है

गो गैस यह ब्रांड कॉन्फिडेंस पैट्रोलियम इंडिया लिमिटेड का है यह कंपनी नागपुर महाराष्ट्र की है जिसने भारत के अलग-अलग राज्यों में भी अपनी शाखाएं एजेंसियां स्थापित की हुई है इस कंपनी का ब्रांड नेम को गैस के नाम से ही प्रचलित है,भारत के रिटेल सेक्टर में यह एक पंजीकृत पेट्रोलियम कंपनी है जिसकी शुरुआत 2008 में auto LPG fencing centre dispensing centre station गो गैस के ब्रांड से शुरू किया गया था और 2009 में इस पेट्रोलियम कंपनी ने एलपीजी गैस के क्षेत्र में अपना कदम रखा और 2017 में इस कंपनी ने अपना एलपीजी गैस सिलेंडर लांच किया और वर्तमान में GoGas elite के नाम से इस LPG composite cylinde की पहचान होती है|

एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप

योजना का नाम  गो गैस डीलरशिप
कंपनी का नाम   एलपीजी गैस एजेंसी एलीट गो गैस
शुरू किया   गो गैस एजेंसी ने
आवेदन पत्र खोलने की तिथि  अब उपलब्ध है
लाभार्थी   देश के सभी नागरिक
उद्देश्य   स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन उपलब्ध कराना
योजना श्रेणी   अखिल भारतीय (All India)
आधिकारिक वेबसाइट    elitegogas.com  

Go Gas dealership 2022

go gas company वर्तमान समय में एलपीजी बॉटलिंग ,सिलेंडर मैन्युफैक्चरिंग ,पैक एलपीजी सिलेंडर और ऑटो एलपीजी डिस्टेंशन डिस्पेंसिंग स्टेशन मैं डील करती है इस कंपनी के 14 सौ से अधिक डीलर 209 auto LPG station 105 flip tanke और लगभग 10 लाख से अधिक customer है कंपनी द्वारा किसी भी व्यक्ति को डीलरशिप दी जा सकती है वह भारत का निवासी होना चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 10 वीं या 12 वीं पास होना चाहिए , go gas company कंपनी का डीलरशिप लेकर आप अपना अपनी गैस एजेंसी स्थापित कर सकते हैं

go gas company provide services for 3 sectors

LPG for domestic use/ LPG for commercial use /LPG for industrial use

  • domestic LPG cylinder 12 KG to15 kg
  • commercial LPG cylinder 17 kg to 21 kg
  • industrial LPG cylinder 33 kg to 49 kg

सभी सिलेंडरों के अलग-अलग प्रकार के अनुसार ही कंपनी द्वारा प्रॉफिट मार्जिन तय किया गया है|

LPG डीलरशिप लेने के क्या लाभ है

go gas agency खोलने के लिए डीलरशिप लेना लाभदायक हो सकता है लेकिन उसके लाभ का अनुमान आपके दायरे क्षेत्र वह सिलेंडर की मांग पर भी निर्भर करता है व्यक्ति डीलरशिप किसी भी छोटे से लेकर बड़े पैमाने तक ले सकता है|डीलरशिप लेने के जो फायदे गो गैस कंपनी एलपीजी सिलेंडर में दे रही है वह अन्य सिलेंडर के मुकाबले उपभोक्ता के लिए लाभदायक है|

  • go gas company अपने सिलेंडर का वजन कम होने के लिए काफी प्रचलन में है|
  • go gas company का सिलेंडर rust proof है अर्थात जंग लगने का कोई कारण नहीं है|
  • एलपीजी सिलेंडर पर बाहर से एक कवर चढ़ाया गया है जिसके कारण सिलेंडर ब्लास्ट की कोई भी परेशानी नहीं है सिलेंडर में रेगुलेटर लगाना बहुत ही सरल है|
  • go gas company के इस कंपोजिट सिलेंडर मैं गैस लीकेज का कभी भी कोई खतरा नहीं है

आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता

personal document

  • ID proof- Aadhar card /pan card/voter ID card /driving licence
  • address proof -electricity bill /ration card
  • passport photograph
  • email id /phone number
  • income certificate
  • business registration copy
  • Lease Agreement

bank account detail ( if required loan)

  • I TR detail
  • Go Gas dealership 2022
  • PAN card
  •  audit report
  • land paper of of cylinder Store
  • bank statement of last one year

licence

  • Petroleum And explosive department licence for cylinder storage
  • GST certificate
  • Trade licence from respective authority

LPG cylinder डीलरशिप को कैसे एजेंसी के रूप में शुरू करें

land required for go gas LPG cylinder agency

2500 – 3000 square feet

Go Gas कंपनी फ्रेंचाइजी या डीलरशिप लेकर आप अपनी एजेंसी स्थापित करना चाहते हैं तो कंपनी आपको दो तरीके से dealership प्रदान करती है|

go gas packed LPG cylinder agency dealership

go gas LPG auto station dealership

डीलरशिप के लिए व्यक्ति की आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष की होनी चाहिए यदि व्यक्ति स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से संबंध रखता है तो कंपनी द्वारा कुछ छूट प्रदान की जाएगी go gas packed LPG cylinder के डीलरशिप के लिए व्यक्ति को निवेश की आवश्यकता उसके उसकी जमीन उसके स्टोर्स या उसके क्षेत्र पर निर्भर करेगा ,यदि आप छोटे से ग्रामीण क्षेत्र में एजेंसी स्टार्ट करते हैं तो आपको कम निवेश करना पड़ेगा और यदि आप बड़े पैमाने पर शहरी क्षेत्र में एजेंसी स्टार्ट करते हैं तो आपको बड़े निवेश की आवश्यकता होगी, एजेंसी स्थापित करने के लिए आपको अलग-अलग पैमाने के निवेश की आवश्यकता रहेगी जैसे कि

  • एजेंसी के लिए क्षेत्र या भूमि ऑफिस बनाने के लिए खर्च
  • सिलेंडर स्टोर बनाने के लिए खर्च
  • कर्मचारी और यातायात साधनों पर खर्च
  • कंपनी से सिलेंडर खरीदने
  • व्यक्ति को एजेंसी के लिए लगभग 30 से 40 लाख रुपए तक का निवेश करना आवश्यक होगा
  • Go Gas franchise distributorship लेने के लिए हमें कैसे आवेदन करना है

Go Gas dealership 2022 Online registration

  • गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आपको सबसे पहले गो गैस की official website पर जाना होगा|
  • website के ऊपरी भाग में आपको become a dealer का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है|
  • इसकी बात आपके सामने डीलरशिप का एक फॉर्मेट ओपन हो जाएगा इस फॉर्मेट में आपको dealership format में आपको अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी साझा करनी है|
  • सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे दस्तावेज आपके पास सभी उपलब्ध होने चाहिए और submit करते हैं|
  • कंपनी डीलरशिप प्रदान करने के लिए कोई भी एडवांस डिपाजिट नहीं लेती है|
  • इसके बाद कंपनी के कार्यकारी अधिकारी द्वारा आपकी रिक्वेस्ट की सत्यता की जांच की जाएगी और यदि आपके एरिया में कोई एजेंसी नहीं होगी तो वह उसके अनुसार आप आपसे मोबाइल नंबर के माध्यम से जानकारी साझा करेंगे

Leave a Comment