Uttarakhand Election 2022 candidates List|Uttarakhand election 2022 BJP candidate list|Uttarakhand election 2022 Congress candidate list|Uttarakhand bjp candidate list 2022
त्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए सत्ताधारी बीजेपी (BJP) ने राज्य की सारी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम चुनाव समिति को सौंप दे दिए हैं. इस लिस्ट पर अब दिल्ली में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मंथन करेगा. खबर है कि उत्तराखंड की 28 सीटों पर स्थिति बिल्कुल साफ है. पार्टी सबसे पहले इन 28 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. हालांकि राज्य की 25 सीटों पर फिलहाल पेंच फंसा हुआ है, जिस पर केंद्रीय नेतृ्त्व मंथन करके अंतिम फैसला लेगा. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अपने 10 से 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है|
उत्तराखंड चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी को कैंडिडेट की लिस्ट तैयार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है जिस वजह से अभी तक नामों की घोषणा नहीं की जा सकी है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि वह खटीमा विधानसभा सीट ही चुनाव लड़ेंगे जहां से वह अभी विधायक हैं। खटीमा सीट राज्य के तराई जिले ऊधमसिंह नगर जिले में आती है।