Rajasthan Mega Job Fair 2023:राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 रजिस्ट्रेशन

Rajasthan Mega Job Fair 2023 registration:राजस्थान के वह लोग जो आज भी बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। अजमेर में मेगा जॉब फेयर लग रहा है। इसके तहत बेरोजगार लोग आसानी से यहां आकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।आपको बता दे की राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 के तहत नए जिले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. तो चलिए देखिए पूरी डिटेल्स!

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा समय- समय पर अलग-अलग जिलों में Rajasthan Mega Job Fair 2023 का आयोजन कर रहा है. अब राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 के तहत नए जिले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके तहत Rajasthan मे Ajmer Mega Job Fair 2023 का आयोजान किया जा रहा है. इस लेख के माद्यम से Rajasthan Ajmer Mega Job Fair 2023 के सभी विवरण निचे उपलब्ध करवाए जा रहे है|

 इस जॉब फेयर में देश भर से करीब 55 कंपनियां भाग ले रही हैं. इन कंपनियों द्वारा यांत्रिकी, विद्युत, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, विपणन, बैंकिंग, फार्मा, हॉस्पिटेलिटी, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, सेवा और अन्य क्षेत्र में करीब 10000 पदों पर वैकेंसी की जाएगी|

Rajasthan Mega Job Fair 2023

मेगा जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल अभी खुला हुआ है| इसमें भाग लेने वाले युवा रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इन रिक्तियों के लिए भरतपुर संभाग और समीपवर्ती जिलों के दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा धारक और उच्च डिग्रीधारक जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे समुचित रोजगार अवसर के लिए अपने दस्तावेज सहित आमंत्रित हैं| मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा|

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी जॉब फेयर के लिए ही आया हूं और वापस रवाना हो जाऊंगा। इससे अन्दाज लगा सकते हो कि जॉब फेयर कितना अहम है। आज जो चुनौतियां है वो महंगाई व बेरोजगारी है। पहले चाइना में सबसे ज्यादा जनसंख्या थी, अब जो आंकड़ा आ रहा है, उसमें हिन्दुस्तान सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है। आबादी तो बढ़ गई लेकिन रोजगार मिले, निवेश बढे़ं, यह बहुत जरूरी है। तीन लाख से ज्यादा नौकरी लगा रहे और डेढ़ लाख लग चुकी।

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 रजिस्ट्रेशन

सरकारी नौकरी देने की हर सरकार की सीमा होती है। राजस्थान का ऐसा माहौल बनाने की इच्छा है कि यहां निवेश बढे़ ताकि इंडस्ट्री लगेगी, रोजगार मिलेंगे। यह सोचकर काम कर रहे हैं कि हर क्षेत्र में राजस्थान आगे बढेगा तो नम्बर वन होगा। राजस्थान में गांव हो या शहर, यहां टेलेन्ट की कोई कमी नहीं।

शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान ने प्रगति की है। राजस्थान सरकार प्रतिवर्ष 22 हजार करोड़ स्वास्थ्य पर खर्चकर रही हैं। राइट टू हैल्थ कानून सोच समझकर दिया। राइट टू हैल्थ व ओपीएस को सक्सेस करके बताएंगे।मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार ने कईं फैसले लिए जो सबके लिए है। युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि सौ कैम्प लगेंगे और बड़ी कंपनिया भी आएगी। अभी जिनकों रोजगार मिला है, उनको बधाई। खेल एवं कौशल, नियोजन व उद्यमिता मंत्री अशोक चांदना ने सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की।

Rajasthan Divyang Free Scooty Yojana 2023

Rajasthan Mega Job Fair

अजमेर में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा चन्द्रबरदाई स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे मेगा जॉब फेयर के अंतिम दिन  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए. मेगा जॉब फेयर में लगभग 30,000 संभाग स्तरीय युवाओं ने पंजीयन करवाया था और 12 सेक्टर की सात कंपनियों की ओर से 20,000 से अधिक नौकरियां रखी गई थी जिसमें से ढाई 3000 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे|

राजस्थान सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है साथियों मन कहा कि राजस्थान में जब तक इंडस्ट्रीज ज्यादा मात्रा में नहीं आएगी तब तक यह समस्या बन जाएगी. ऐसे में सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है. मेहमान बताया कि राजस्थान चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में बेहतर आयाम स्थापित कर रहा है जिसके चलते राजस्थान का नाम देश में अग्रिम पायदान में आता है. इस मौके पर उन्होंने सभी नियुक्ति प्राप्त युवाओं को शुभकामनाएं विधि साथ ही बताया कि इस तरह के अवसर सभी के लिए लगातार जारी रहेंगे. इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि करप्शन की बीमारी राजस्थान ही नहीं देश भर में लगातार बढ़ रही है|

Rajasthan New Map 2023

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 का उद्देश्य

बेरोजगार युवा नौकरी ढूढ़ते ढूँढ़ते बहुत परेशान हो चुका है, राजस्थान सरकार द्वारा ये बहुत आसान रास्ता है बेरोज़गारो तक रोजगार पहुँचने का। कॅरोना काल के चलते लॉकडाउन लगने के कारण भारत देश की GDP और ज़्यदा घट चुकी है। जिसके चलते राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश में इस समस्या का समाधान हेतु सेवायोजन पोर्टल को पारित किय है। जिसके द्वारा बेरोजगार युवा को नौकरी की तलाश में दर बा दर नहीं घूमना पड़ेगा। आवेदक किसी भी जात या धर्म से हो परन्तु राजस्थान के मूल निवासी है तब आवेदक राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 का लाभ उठा सकते है।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023

Rajasthan Mega Job Fair 2023 List

  • अजमेर रोज़गार मेला
  • अलवर रोज़गार मेला
  • बांसवाड़ा रोज़गार मेला
  • बरन रोज़गार मेला 
  • बाढ़मेर रोज़गार मेला
  • भरतपुर रोज़गार मेला
  • भीलवाड़ा रोज़गार मेला
  • बूंद रोज़गार मेला
  • चित्तौड़गढ़ रोज़गार मेला
  • चूरू रोज़गार मेला
  • दौसा रोज़गार मेला
  • धौलपुर रोज़गार मेला
  • डूंगरपुर रोज़गार मेला
  • हनुमानगढ़ रोज़गार मेला
  • जयपुर रोज़गार मेला
  • जैसलमेर रोज़गार मेला
  • जालोर रोज़गार मेला
  • झालवेड़ रोज़गार मेला
  • झुंझनू रोज़गार मेला
  • जोधपुर रोज़गार मेला
  • करौली रोज़गार मेला
  • कोटा रोज़गार मेला
  • नागौर रोज़गार मेला
  • पाली रोज़गार मेला
  • प्रतापगढ़ रोज़गार मेला
  • राजसमंद रोज़गार मेला
  • सवाई मोधापुर रोज़गार मेला
  • सीकर रोज़गार मेला
  • सिरोही रोज़गार मेला
  • श्री गंगानगर रोज़गार मेला
  • टोक रोज़गार मेला
  • उदयपुर रोज़गार मेला

राजस्थान रोजगार भर्ती के लिए विभागों की सूची

इस रोजगार मेले में राजस्थान सरकार ने निम्न विभागों को रखा है। उन विभागों में आवेदकों को लाभ दिया जायगा, जिनके नाम निम्नलिखित है।

  • फार्मा
  • इलेक्ट्रिकल
  • इंजीनियरिंग
  • बीपीओ
  • रिटेल
  • बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • टेलीकॉम सेक्टर
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • आईटी एंड आईटीएस सेक्टर  ‘

Rajasthan Kamdhenu Bima Yojana 2023

Rajasthan Mega Job Fair 2023 पात्रता मानदंड

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • केवल बेरोजगार युवा ही योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • पहचान पत्र
  • एसएसओ आई डी(SSO ID)
  • आवेदक की शेषिक योग्यताओ से जुडी मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का आधार कार्ड

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023

How to Apply Rajasthan Mega Job Fair 2023

  • सबसे पहले आपको Rajasthan Mega Job Fair 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajasthan.rozgaarmela.com/ पर जाना होगा ।
  • यहाँ पर आपको Ajmer जिले के लिंक पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको Candidates Login पर क्लिक करना है ।
  • यहाँ पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना है । इसके लिए New Registration पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद में आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद में नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको राजस्थान मेगा जॉब फेयर फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।

जोधपुर में जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जॉब फेयर में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ‘itjobfair.rajasthan.gov.in’ पर अपना पंजीकरण कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। सीधा लिंक भी नीचे दिया गया है।


राजस्थान मेगा जॉब फेयर क्या है?

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन हो रहा है। इसमें 400 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। यह कंपनियां महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न सेक्टर में रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी

राजस्थान में रोजगार मेला कब लगेगा?

राजस्थान सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार मेला 2023 (Rajasthan Rojgar Mela) का आयोजन किया है जिसके अंतर्गत प्रदेश के हर जिले में मेले आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत अलग-अलग विभाग क्षेत्रों द्वारा युवाओं को अपने यहां रोजगार पाने के अवसर दिए जाएंगे।

Leave a Comment