आज की हमारी पोस्ट में हम यूपी (उत्तर प्रदेश) की यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2022 के बारे में चर्चा करेंगे। इस Up excise Department lottery 2022-23 में आप कैसे आवेदन कर सकते हैं इस बारे में Full Details आपको हमारी पोस्ट Up abkari vibhag lottery में मिलेगी। Up abkari vibhag lottery 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)। Up abkari vibhag lottery online Application Process की जानकारी दी जाएगी|उत्तर प्रदेश में अब दारु ठेकों का आवंटन/नवीनीकरण ऑनलाइन लॉटरी (UP abkari Lottery 2022) के माध्यम से होगा । ये लॉटरी उत्तर प्रदेश का आबकारी विभाग यानि Up excise Department करेगा |
पिछले साल से ही शासन ने नई आबकारी नीति के तहत आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के साथ ही हैसियत प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता कर दी है। जिसके पास रजिस्टर हैसियत प्रमाण-पत्र होगा, वही देशी, अंग्रे़जी, बीयर व मॉडल शॉप के लिए आवेदन कर सकेगा। उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें (UP Beer & Wine Shops) ई-लॉटरी से आवंटित होंगी। आधार और पैन नंबर भी अनिवार्य होगा। नई नीति से छोटे कारोबारी भी इस धंधे में अपने हाथ आजमा सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर शराब के सभी ठेकों का आवंटन लॉटरी के साथ करने, और UP Abkari Vibhag Lottery 2020-21 Form Online करने की प्रक्रिया शुरू की है।
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी 2022
इसलिए जो भी व्यक्ति Beer shop के लिए आवेदन करना चाहता है उन्हें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को ही अपनाना पड़ेगा। इस तरह से देखा जाए तो। प्रक्रिया का ऑनलाइन होने से vine shop आवंटन में धांधली नहीं हो सकती है। पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश के अधिकारी विभाग को धांधली तथा पक्षपात के आरोपों से दो-चार होना पड़ा है। Up Excise Department ने पूरी प्रक्रिया को ही ऑनलाइन कर दिया है जिसके कारण किसी भी प्रकार के पक्षपात तथा धांधली का तो सवाल ही नहीं उठता। व्यक्ति जो आवेदन करना चाहते हैं|
आवेदन करने से पहले अपने सभी प्रमाण पत्र जरूर बनवा लें ताकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त किसी भी तरह की मुश्किल ना आए। इसके साथ ही department of excise lottery online application form 2022 के लिए Rs.15000 का शुल्क भी देना होगा। वे लोग जो पहले से अपराध क्षेत्र से जुड़े हुए या आपराधिक छवि के हैं वह सभी Vine shop की लॉटरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
up excise lottery 2022-23
टेंडर का नाम | वाइन शॉप टेंडर |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | उत्तर प्रदेश एक्साइज डिपार्टमेंट |
लॉटरी वर्ष | 2022-23 |
माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट |
Up abkari vibhag lottery 2022 के लिए आनलाईन आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
यूपी आबकारी विभाग लॉटरी के लिए आवेदन हेतु जो जरूरी दस्तावेज (Documents) है वह इस प्रकार है-:
- आधार कार्ड होना जरूरी है।
- पैन कार्ड तथा आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना आवश्यक है।
- हैसियत प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- character सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
- एजुकेशन सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- शुल्क अदायगी रकम।
यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Up excise Department lottery 2022 Online Application Process)
यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2020-21 में आनलाईन आवेदन (Online registration) के प्रक्रिया के दो भाग है यानि Up excise Department lottery 2020-21 के आवेदन के लिए हमें Online Application form को दो बार भरना होगा। इसमें आपको Form 1 और form 2 भरना होगा।
पहला भाग (Form 1) इसमें वह आवेदक होंगे जिनके पास वर्तमान में वाइन शॉप का ठेका है।
दूसरा भाग (form 2) इसमें वह आवेदक होंगे जो पहली बार आवेदन कर रहे हैं।
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- यह आवेदक अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा ही आवेदन कर सकते हैं।
- यह लोग सिर्फ अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से Login करके पूरा फॉर्म भर सकते हैं।
- जो भी जानकारी आबकारी विभाग के द्वारा पूछी गई है उसे सही से भरें।
- ऑनलाइन फीस का अगर बैंक ड्राफ्ट है तो उसकी फोटो वेबसाइट के ऊपर अपलोड करनी है।
- इस बात का ध्यान रखें कि अपलोड करने से पहले बैंक ड्राफ्ट की फोटो का साइज 100 kB से ज्यादा नहीं होना चाहिए तथा फाइल .pdf Format में होनी चाहिए।
- अन्य कागजात जैसे कि हैसियत प्रमाण पत्र तथा ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर पूछे गए अन्य कागजातों की सभी स्कैन की हुई कॉपी हर एक फाइल की 100kb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और Format .pdf ही होना चाहिए।
दूसरे भाग की प्रक्रिया (Process of second Part ) form 2
- इसमें वह आवेदक होंगे जो की पहली बार आवेदन कर रहे हैं।
- इन आवेदकों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट के पर जाना होगा। http://upexciseelottery.gov.in/
- इसके बाद ऑफिशल पोर्टल के ऊपर आपको रजिस्टर ऑनलाइन का या ऑनलाइन पंजीकरण का लिंक दिखाई देगा। इसके साथ ही लॉगइन का भी ऑप्शन है।
- इस लिंक के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म आएगा।
- इस फोन के ऊपर आपको मोबाइल नंबर को सत्यापित करने के लिए ऑप्शन आएगा।
- मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करें। तथा साथ में दिए हुए Captcha code को भी उसके सामने दी हुई जगह पर एंटर करें।
- सबमिट का बटन प्रेस करें। इसके साथ ही आपके पास मोबाइल नंबर के पर Otp आएगा।
- इस Otp को आधिकारिक वेबसाइट दिए हुए स्थान पर डाले और सबमिट का बटन क्लिक करें।
- अब आपके सामने पंजीकरण करने के लिए एक फॉर्म आएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे कि नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, आधार नंबर आदि की जानकारी को भरना होगा।
- पूरी जानकारी भरने के बाद आपके पास Confirm करने तथा Submit करने का ऑप्शन आएगा इसके ऊपर क्लिक करें।
- आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसे संभाल कर रखें इसी के द्वारा आपको लॉगइन करना है।
यूपी आबकारी विभाग लॉटरी के आनलाईन रजिस्ट्रेशन की बाद की प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगइन करना होगा।
- यूपी आबकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर ऑनलाइन पंजीकरण के पेज के ऊपर क्लिक करें।
- इसमें आपको पंजीकरण हेतु क्लिक करें तथा लॉगिन करें के दो ऑप्शन मिलेंगे।
- लॉगइन करें ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- इसमें आपको यूजर Name और Password एंटर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के समय मिला नंबर आपका Username होगा तथा जो मोबाइल नंबर आपने रजिस्टर किया है वह आपका घोषित Password है।
- अगर आप अपना Password बदलना चाहते हैं तो लॉगइन के बाद आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी|
- जहां पर जाकर आप Password को बदल भी सकते हैं।
- इसके बाद आपको आपका प्रोफाइल अपडेट करने के ऑप्शन क्यों पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में दी हुई जानकारी को पूरी तरह से भरना होगा। पूरी प्रक्रिया भाग 1 में दी हुई जानकारी के अनुसार होगी।